अमेज़ॅन ज़िम्मेदारी ले और भुगते

CampaignEconomy

हम अमेज़न से भुगतान करवाने के लिए एक ग्रह-व्यापक आंदोलन शुरू कर रहे हैं - #MakeAmazonPay.

MakeAmazonPay.com पर जाएं और हमसे जुड़े।

इस पृथ्वी को जिस जलवायु तथा आर्थिक संकट ने घेरा हुआ है, अमेज़ॅन, अपने आकार और ताकत की वजह से उसके लिए बहुत हद तक ज़िम्मेदार है। सीईओ जेफ बेज़ोस के धन में इतनी अपार वृद्धि - जो मार्च के बाद से 100 बिलियन डॉलर से बढ़ा है, और अब इतिहास में किसी भी अन्य मानव से अधिक है - सीधे अमेज़न के मानव और पर्यावरण को नुकसान पहुँचने की लागत के आनुपातिक है: उनकी कॉर्पोरेशन अपने श्रमिकों से बदसलूकी करती है, जलवायु को नुकसान पहुंचाती है, और हमारे लोकतांत्रिक देशों के सार्वजनिक संस्थानों को नज़रंदाज़ करती है।

इसलिए, अमेज़ॅन को चुनौती देना, जेफ बेज़ोस की व्यक्तिगत संपत्ति पर अंकुश लगाने या उन्हें कॉर्पोरेट सामाजिक ज़िम्मेदारी याद दिलाने से अधिक कठिन है। इसके लिए एक वैश्विक आंदोलन की आवश्यकता होगी जो कि अमेज़ॅन के विस्तार सांराज्य के हर आयाम को ध्यान में रखके आयोजित किया जाए: श्रमिकों के लिए, लोगों के लिए, और इस पृथ्वी के लिए ।

यही कारण है कि आज एक अंतरराष्ट्रीय मज़दूर-कार्यकर्ता गठबंधन #MakeAmazonPay #मेकअमेज़ॅनपे के लिए वैश्विक स्तर पर एकजुट होकर कार्य प्रारंभ कर रहा है। साओ पाउलो से बर्लिन तक, सिएटल से हैदराबाद तक, कार्यकर्ता, प्रमुख अमेज़ॅन साइटों पर इस नारे को फ़ैला देंगें, उसे इस बात का नोटिस देते हुए कि उसके जवाबदारी से बचने के दिन अब खत्म हो गए हैं । एक साथ यूनियनों, पर्यावरणविदों, और दुनिया भर के नागरिकों को लाने वाले इस गठबंधन की एकमात्र शक्ति है एकजुटता और वही अंतरराष्ट्रीय पूंजी के बल को समाप्त कर सकती है।

कुछ ही वर्षों में, अमेज़ॅन ने खुद को भूमंडलीकृत पूंजीवाद के ताने-बाने में एक प्रमुख नोड के रूप में स्थापित किया है। पहले अपने डिजिटल मंच पर उत्पादन, वितरण, और खपत के बीच संबंधों में क्रांतिकारी बदलाव के बाद, अब इस कॉर्पोरेशेन का क्लाउड इन्फ्रस्ट्रक्चर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इसे विश्व भर के सामाजिक और आर्थिक जीवन को भारी मात्रा में प्रभावित करने का सामर्थ्य देता है।

अमेज़ॅन की कॉर्पोरेट शक्ति का नेटवर्क हमारे कार्यस्थलों और हमारे सम्पूर्ण जीवन में फ़ैला हुआ है । उत्पादकों और आपूर्तिकर्ताओं के पास उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाए रखने के लिए अमेज़न के साथ साझेदारी करने के सिवा कोई चारा नहीं है। उपभोक्ता, ये समझते हैं कि, वे अमेज़न को नज़रंदाज़ नहीं कर सकते, अगर वे लंबे समय तक इंतजार करने और अधिक भुगतान करने में सक्षम नहीं हैं तो। एलेक्सा, इको और अमेज़ॅन रिंग जैसी मास सर्विलांस टेक्नोलॉजी के ज़रिए इस कॉर्पोरेशन ने लाखों घरों में घुसपैठ की है और उनकी सबसे अंतरंग जानकारी एकत्र की है।

इस पूरे नेटवर्क में अमेज़ॅन वेब सर्विसेज़ फ़ैला हुआ है, जिसने एक्सट्रक्टिव इंडस्ट्रीज और कानून प्रवर्तन के संचालन; साथ ही वित्तीय सेवाओं, खाद्य प्रावधान, और स्वास्थ्य देखभाल जैसे क्षेत्रों में अमेज़ॅन के हाल के उद्यमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अमेज़ॅन, प्रभावी रूप में, एक पूरी तरह से गैर जवाबदेह, शिकारी अंतरराष्ट्रीय निजी राज्य बन गया है-या, वास्तव में, एक 21 वीं सदी का साम्राज्य ।

इसे चुनौती देने के लिए एक आम आंदोलन के अभाव में, अमेज़ॅन वैश्विक अर्थव्यवस्था के सभी कोनों में अपने साम्राज्य का विस्तार करने में कामयाब रहा है । लेकिन अब पासा पलटने लगा है । वैश्विक जलवायु हड़ताल में टेक वर्कर्स की हालिया भागीदारी के बाद अमेज़ॅन मैनेजमेंट द्वारा महत्वपूर्ण रियायतें दी गईं और यूएनआई ग्लोबल यूनियन और अमेज़ॅन वर्कर्स इंटरनेशनल के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय श्रम गठजोड़, पहले से विसरित कार्यकर्ता प्रतिरोध को एकीकृत करने में कामयाब रहे हैं । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, सार्वजनिक वकालत समूहों ने अमेज़ॅन को नीतिगत वाद-विवाद के मध्य में लाने की तत्काल ज़रूरत पर ध्यान केंद्रित किया है।

ये प्रयास हमें आगे का रास्ता दिखाते हैं । अमेज़ॅन से श्रमिकों, पृथ्वी, और समाज के लिए अपने ऋण का भुगतान कराने के लिए, हमें इस तीन सूत्री रणनीति का पालन करना चाहिए:

  • सबसे पहले, इस संघर्ष की अंतरराष्ट्रीय और एक दूसरे से जुड़ी हुई प्रकृति को पहचानें।
  • दूसरा, राष्ट्रीय सीमाओं और सक्रियता के संकीर्ण क्षेत्रों के पार संगठित करें ।
  • तीसरा, इसे सीधे दुनिया भर के विधायी क्षेत्रों में ले जाकर इस संघर्ष का राजनीतिकरण करें ।

आज शुरू हुए अभियान के ये लक्ष्य हैं।

पहले लक्ष्य के संबंध में, हमारे गठबंधन की आम मांगें अपने दायरे में वैश्विक हैं । हमें पता है कि अमेज़ॅन की शक्ति, राष्ट्रीय क्षेत्राधिकारों में मतभेदों का फायदा उठाने की क्षमता पर निर्भर करती है, जिससे कि सामाजिक और पर्यावरण सुरक्षा को सबसे पीछे धकेलने के लिए पूरे विश्व में एक दौड़ शुरू की जा सके।

हम भी जानते हैं कि अमेज़ॅन का अन्याय चारों ओर फ़ैला हुआ है। उदाहरण के लिए, अमेज़ॅन के प्रदूषण से निर्मित पर्यावरण का अन्याय, रंग के लोगों को असंगत रूप से प्रभावित करता है । इस बीच, क्लाउड कंप्यूटिंग क्षेत्र पर इसका एकाधिकार अधिक तेल वाले देशों के साथ उसके घनिष्ठ संबंधों का आधार है । इसलिए हमारा गठबंधन ग्रीनपीस और 350 जैसे पर्यावरणविदों को डेटा 4 ब्लैक जॉंस, एथेना गठबंधन और हॉकर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया जैसे समूहों के साथ लाता है ।

रणनीति के दूसरे बिंदु के संबंध में, आज की कार्रवाई अमेज़ॅन की पूरी आपूर्ति श्रृंखला में फैले हुए श्रमिकों को एकजुट करती है - अमेज़ॅन सिएटल मुख्यालय में तकनीकी श्रमिक और यूएनआई ग्लोबल यूनियन सहयोगी संगठन द्वारा आयोजित गोदाम में काम करने वाले श्रमिक, आवूड केंद्र, और अमेज़ॅन वर्कर्स इंटरनेशनल द्वारा आयोजित श्रमिकों से लेकर, बांग्लादेश में परिधान कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों तक।

और तीसरे के संबंध में, हमारे गठबंधन की मांग यह नहीं है कि जेफ बेज़ोस का हृदय परिवर्तन हो और वे अमेज़ॅन के व्यापार मॉडल को बदल दें। इसके बजाय, आंदोलन का उद्देश्य विधायी शक्ति का निर्माण करना है जो हमारी अर्थव्यवस्थाओं और समाजों के "अमेज़ॅनिफिकेशन" को समाप्त कर सके। हम दुनिया भर में प्रगतिशील सांसदों को आमंत्रित करते हैं कि हमारे साथ शामिल हों, और अमेज़ॅन को अपनी ज़िम्मेदारी का एहसास दिलाने और भुगतान कराने के इस वैश्विक आंदोलन के साथ खड़े हों।

इस अभियान का मिशन उतना ही सरल है जितना कि यह कट्टरपंथी है: एक अलग दुनिया बनाने का।

एक ऐसी दुनिया जिसमें कॉर्पोरेशन्स, जो मुख्य रूप से अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के हितों की सेवा करती हैं, उन्हें सहकारी समितियों द्वारा प्रतिस्थापित किया जाए ताकि वे लोगों के हितों की सेवा करें।

एक ऐसी दुनिया जिसमें आर्थिक गतिविधि जलवायु विनाश का कारण न बने, बल्कि पर्यावरण पुनर्निर्माण और उत्कर्ष के लिए की जाए।

एक ऐसी दुनिया जिसमें बाजार लोकतांत्रिक संस्थाओं द्वारा शासित हों, न कि इसके विपरीत।

इस दुनिया को बनाने का माध्यम एकजुटता है । इसकी शुरुआत हम अमेज़न को ज़िम्मेदारी का एहसास दिलाने और उसे अपने कार्यों के परिणाम भुगतने पर मजबूर करने से कर रहे हैं।

कैस्पर गेल्डरब्लोम प्रोग्रेसिव इंटरनेशनल के सचिवालय और #मेकअमेज़ॅनपे अभियान के पीआई समन्वयक के सदस्य हैं।

Resources

Open Letter to Amazon CEO Jeff Bezos

Read

401 parliamentarians and public officials from 34 countries pledge to #MakeAmazonPay.

Amazon workers across the world launch action to Make Amazon Pay All Its Workers

Read

On 26 May 2021, as Amazon holds its annual shareholder meeting, workers and trade unions across the world will take part in a global day of action in solidarity with workers in Amazon’s supply chain in Bangladesh and Cambodia.

Amazon faces strikes and protests throughout its supply chain and across 25 countries on Black Friday

Read

The protests are organised by the Make Amazon Pay campaign.
Available in
EnglishTurkishHindiFrenchItalian (Standard)GermanPortuguese (Portugal)SpanishPortuguese (Brazil)Arabic
Date
09.12.2020
Organisers
Privacy PolicyManage CookiesContribution SettingsJobs
Site and identity: Common Knowledge & Robbie Blundell