Statements

गाज़ा प्रस्ताव

दुनिया भर के चर्चित आंदोलन, पार्टियाँ और कर्मचारी संघों ने फ़िलिस्तीनियों की आज़ादी के समर्थन में एक प्रस्ताव जारी किया है और इस्राइल के साथ अपने सारे संबंध तोड़ लेने की बात कही है।
हम अधोहस्ताक्षरी घोषणा करते हैं कि:

(1) हम फ़िलिस्तीन पर जारी कब्ज़े के कारण शुरू हुई हिंसा, उसके ख़िलाफ़ पाशविकता का नंगा नाच और शुरू हुए विनाश के नए चक्र में मारे गए लोगों पर दुःख व्यक्त करते हैं;

(2) हम मानते हैं कि इस यहूदी अभियान की प्रकृति औपनिवेशिक है, यह चुरायी गयी ज़मीन पर बसा है, और यह फ़िलिस्तीनियों के व्यवस्थित बहिष्करण, शोषण और ख़ात्मे के विचार पर पलता है;

(3) हम मानते हैं कि यहूदीवाद पश्चिमी साम्राज्यवादी हथियारों का प्रयोग कर रहा है और इस्राइल एक देश के रूप में अरब देशों में संप्रभुता और उनकी एकता को दबाने का एक ज़रिया है और इसके कहीं आगे जाकर यह हिंसात्मक प्रतिक्रिया दिखा रहा है;

(4) हम मानते हैं कि यहूदी शासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मंशा और प्रभाव दोनों ही दृष्टि से उसकी प्रकृति नरसंहार की है;

(5) हम समझते हैं कि फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ चल रही फ़ासीवादी हिंसा दुनिया भर के कामगारों और शोषितों के ख़िलाफ़ पश्चिमी साम्राज्यवादी हिंसा का आज पूर्वाभास है क्योंकि अपने अंतिम दिन गिन रहे पूँजीवाद की यह ऐतिहासिक प्रवृत्ति है;

(6) हम मानते हैं कि फ़िलिस्तीनी लोग एक राष्ट्रीय संघर्ष, वर्ग संघर्ष और नारीवादी संघर्ष के मुहाने पर हैं; हमारा यह दृढ़ विचार है कि दूसरे संघर्षों को जीतने के लिए राष्ट्रीय संघर्ष को जीतना निहायत ही ज़रूरी है; और इसमें अंतर्निहित पितृसत्तात्मक और यौन हिंसा से ध्यान भटकाने के लिए उपनिवेशवाद और साम्राज्यवाद के प्राथमिक विरोधाभासों को सतह पर नहीं आने देने के लिए हम ‘औपनिवेशिक नारीवाद’ को हथियार बनाने के प्रयास को ख़ारिज करते हैं;

(7) हम मानते हैं कि औपनिवेशिक परियोजना और साम्राज्यवादी चौकी/आउटपोस्ट के रूप में इस्राइली राज्य आज़ादी की ओर बढ़ने की इतिहास की प्रवृत्ति के ख़िलाफ़ खड़ा है और इसलिए फ़िलिस्तीनी जनता की आज़ादी न केवल हर जगह साम्राज्यवाद पर करारी चोट मानी जाएगी बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए एक प्रगतिवादी छलांग होगी;

(8) हम उपनिवेशित और उपनिवेशकों को एक मानने की झूठी वक़ालत को ख़ारिज करते हैं, हम मानते हैं कि दबे-कुचले लोगों की हिंसा उनकी दमनात्मक स्थिति के ख़िलाफ़ होनेवाली प्रतिक्रिया है और हम यूएन की प्रस्ताव संख्या 2625 के तहत फ़िलिस्तीनियों के प्रतिरोध के अधिकार का समर्थन करते हैं और इसे “सभी उपलब्ध तरीकों से स्वतंत्रता, क्षेत्रीय अखंडता, राष्ट्रीय एकता और औपनिवेशिक प्रभुत्व, रंगभेद और विदेशी क़ब्ज़े से मुक्ति के लिए लोगों के संघर्ष की वैधता” मानते हैं;

(9) हम झूठी सूचनाओं को इस्राइली राज्य द्वारा फैलाने और साम्राज्यवादी ताक़तों और उसके पृष्ठपोषकों द्वारा इसे आगे बढ़ाने की भर्त्सना करते हैं जो फ़िलिस्तीनियों को बर्बर बताते हैं और उनके ख़िलाफ़ क़त्लेआम को तेज करते हैं और इसके साथ ही उनका दमन करनेवालों के अपराधों पर पर्दा डालते हैं;

(10) हम उन गैर-सरकारी संगठनों और आंदोलनों की चुप्पी या टाल-मटोल की निंदा करते हैं जो सहायता, सुरक्षा और सम्मान प्राप्त करने और एकजुटता दिखाने के हमारे व्यक्तिगत और सामूहिक अधिकारों को साम्राज्यवादी व्यवस्था के विरोधियों के ख़िलाफ़ मानवाधिकारों का हथियार के रूप में प्रयोग करते हैं;

(11) हम अग्रिम पंक्ति के राज्यों और क्षेत्रीय व्यवस्था का विरोध करनेवाले आंदोलनों के आत्मनिर्णय और संप्रभुता का समर्थन करते हैं जिनकी लोकतांत्रिक आकांक्षाएं इस्राइली सैन्य आक्रामकता और इस्राइली राज्य के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के अमरीकी दबाव दोनों ही कारणों से सफल नहीं हो रहे हैं;

(12) हम एकजुटता प्रदर्शित करने के फ़िलिस्तीनी लोगों के फ़ौरी आह्वान को सुन रहे हैं जिनकी तत्काल मांग है कि :

  • नरसंहार को तत्काल रोका जाए,
  • गाज़ा में मानवीय सहायता तत्काल पहुँचायी जाए और वहाँ के लोगों के लिए पानी, भोजन, ईंधन, और मेडिकल आपूर्ति अविलंब बहालकी जाए,
  • इस्राइली राज्य के ख़िलाफ़ सैनिक प्रतिबंध लगाया जाए,
  • दुनिया भर में इस्राइली शासन और उसके पृष्ठपोषकों के प्रतिनिधियों ने मानवता के ख़िलाफ़ जो अपराध किए हैं उनकी जाँच करायी जाए,
  • फ़िलिस्तीनी राजनीतिक पार्टियों पर अमरीकी वित्त विभाग के प्रतिबंधों (ओएफएसी/OFAC आतंकवाद प्रतिबंध के तहत) को समाप्त किया जाए,
  • सभी राजनीतिक बंदियों को रिहा किया जाए, और
  • इन सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी स्तरों पर दृढ़ राजनीतिक कदम उठाए जाएं;

(13) हम मानते हैं कि ये तात्कालिक लक्ष्य अपर्याप्त हैं और हम फ़िलिस्तीनी जनता की दीर्घकालिक आकांक्षाओं का समर्थन करने के लिए कटिबद्ध हैं और इसमें शामिल है:

कॉर्पोरेट, संस्थागत और राज्य की मिलीभगत के तंत्र को नष्ट करना जो इस्राइली रंगभेदी राज्य और उसकी सैन्य मशीन को बचाए रखता है, जिसमें हथियारों, डिजिटल सेवाओं, सूचना सेवाओं और संबंधित उत्पादों के उत्पादकों और आपूर्तिकर्ताओं को निशाना बनानेवाले हमलों और सीधी कार्रवाइयों के माध्यम से शामिल है;

सच्चाई का परचम बुलंद करना और यहूदी शासन और उसके साम्राज्यवादी समर्थकों द्वारा फैलाए गए झूठ और दुष्प्रचार का मुकाबला करना, जिसमें मानवता के खिलाफ उनके अपराधों को उजागर करना और फिलिस्तीन की राष्ट्रीय मुक्ति के लिए लंबे संघर्ष के बारे में लोगों को शिक्षित करने की बात को आगे बढ़ाना शामिल है;

सभी महादेशों में पश्चिमी सैन्यवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई छेड़ने सहित दुनिया भर में साम्राज्यवाद-विरोधी और उपनिवेश-विरोधी संघर्ष को गति देना;

(14) यह जानते हुए कि आज़ादी के लिए हमारे सामूहिक संघर्ष का केंद्र फ़िलिस्तीन है, हम एकजुटता के इन आह्वानों का जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध हैं; हम इस बात की अनुमति देते हैं कि हमारे कार्यों को उनकी आकांक्षाओं की गंभीरता के बरक्स तौला जाए; और हम उन धमनियों से रक्त के प्रवाह को रोकने की शपथ लेते हैं जो फ़िलिस्तीनियों के यहूदी दमन में सैनिक, वित्तीय, तकनीकी और सांस्कृतिक रूप से शरीक़ हैं।

इस पर हस्ताक्षर करनेवाले :

National Union of Metalworkers of South Africa - NUMSA (South Africa) • Palestinian Youth Movement (International) • Mazdoor Kisan Shakti Sangathan - MKSS (India) • DiEM25 (Europe) • The Red Nation (International) • Potere al Popolo (Italy) • Women's International Democratic Federation - WIDF (International) • Black Alliance for Peace (United States) • DSA International Committee (United States) • Black Lives Matter UK (United Kingdom) • Communard Union (Venezuela) • Socialist Revolutionary Workers Party (South Africa) • Telar: Territorios Latinoamericanos en Resistencia (International) • Movimento de Pequenos Agricultores - MPA (Brazil) • Movimento de Trabalhadores Sem Teto - MTST (Brazil) • Ukamau (Chile) • Frente Popular Darío Santillán (Argentina) • Congreso de los Pueblos (Colombia) • Palestine Action US (United States) • Haqooq-e-Khalq Party (Pakistan) • Samidoun Palestinian Prisoner Solidarity Network (International) • Mtandao wa Vikundi vya Wakulima Tanzania - MVIWATA (Tanzania) • Women’s Democratic Front (Pakistan) • Palestinian Feminist Collective (International) • Communist Party of Kenya (Kenya) • Kuwaiti Progressive Movement (Kuwait) • WAELE Africa (International) • Coalition for Revolution - CORE (Nigeria) • Madaar Sorkh (Iran) • Borotba (Ukraine) • Danesh va Mardom (Iran) • House of Latin America (Iran) • Solidarity Iran (Iran) • Izquierda Libertaria (Chile) • Unión Sindical Obrera de la Industria del Petróleo - USO (Colombia) • Akcja Socjalistyczna (Poland) • El Maizal Commune (Venezuela) • Vencedores de Carorita Commune (Venezuela) • El Movimiento Democratico de Mujeres (Spain) • The International People’s Tribunal on U.S. Imperialism (International) • Instituto Simón Bolívar (Venezuela) • Cage (United Kingdom) • Foro Itinerante de Participación Popular (Venezuela) • Plataforma de Solidaridad con Palestina (Venezuela) • Brigada Internacionalista de Solidaridad Activa - BRISA (Venezuela) • Movimiento de Mujeres Palestinas Alkarama (Venezuela) • Movimiento Venezolano de Solidaridad con Palestina Al Awda (Venezuela) • Movimiento Ruta Revolucionaria Alternativa Palestina - Masar Badil (Venezuela) • The Socialist Refoundation Party - SYKP (Turkey) • El Ciudadano (Chile) • Mathare Social Justice Center (Kenya) • Egyptian Revolutionary Socialists (Egypt) • Democratic Way Party (Morocco) • Workers Party of Tunisia (Tunisia) • US Campaign for the Academic and Cultural Boycott of Israel (United States) • Jews for Palestinian Right of Return (United States) • Labor for Palestine (United States) • National Lawyers Guild (United States) • All India Students' Association - AISA (India) • National Federation of Indian Women (India) • Citizens in a State (Lebanon) • COPINH (Honduras) • Save Our Sacred Lands - SOSL (South Africa) • the Goringhaicona Khoi Khoin Indigenous Traditional Council - GKKITC (South Africa) • Transnational Institute (International) • Heung Coalition (International).

Available in
EnglishPolishSpanishArabicFarsiTurkishHindiItalian (Standard)Serbian
Date
28.10.2023
वक्तव्यPalestineImperialism
Privacy PolicyManage CookiesContribution SettingsJobs
Site and identity: Common Knowledge & Robbie Blundell